असहाय मजदूरों और विद्यार्थियों की सहायता के लिए 'मजदूर-विद्यार्थी सहायता कोष' में अपना योगदान दें।___________________________
साथियो!
नोवेल कोरोना वायरस संकट और अचानक किए गए लॉक डाउन ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। इस संकट ने मजदूर वर्ग, खासकर दिहाड़ी तथा अस्थायी अल्प वैतनिक मजदूरों को तबाह कर दिया है। इस पर भी सरकारी तंत्र के अत्याचार और ठगी तथा साधनसम्पन्न वर्ग के नफरत भरे रवैये ने इनके इस संकट को और कठिन बना दिया है।
ऐसे कठिन दौर में हमारा 'भगत सिंह छात्र युवा संगठन' संकटग्रस्त मजदूर साथियों और विद्यार्थियों की मदद के लिए एक प्रयास कर रहा है। हमारे संगठन के सदस्य साथीगण इसमें अपना योगदान कर रहे हैं। हम इस प्रयास में अन्य प्रगतिशील तथा मजदूर वर्ग के संघर्ष में एकजुटता रखनेवाले संगठनों के साथ समन्वय कर इस प्रयास के दायरे को बड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं। हम चाहेंगे कि समाज के संवेदनशील और मजदूर साथियों व विद्यार्थियों के संघर्ष के साथ अपनी सहभागिता रखनेवाले नागरिक हमारे इस 'मजदूर-विद्यार्थी सहायता कोष' में अपना योगदान कर संकटग्रस्त मजदूर साथियों व विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आएं और हमारे इस प्रयास को सार्थक बनाएं। आप अपना कोई भी योगदान, जिसकी मात्रा कुछ भी हो, निम्न खाता में भेज सकते हैं:
Account number: 18950110003817
IFSC Code: UCBA0001895
UCO Bank
St. Michael School Branch,Digha, Patna
आप फोन पे और गूगल पे
मोबाइल नम्बर 7739423692
द्वारा भी अपना योगदान भेज सकते हैं।
विद्यानंद चौधरी
हमारे सदस्य साथीगण
इंद्रजीत कुमार, शत्रुध्न कुमार, राजकिशोर कुमार, निरंजन कुमार, कुमार शिवम, अमृत राज इत्यादि।
निवेदक - भगत सिंह छात्र युवा संगठन
संपर्क- 9334356085
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box